Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSpecial Lok Adalat in Lohardaga Resolves 44 Cases Recovers Over 43 Lakh

विशेष लोक अदालत में 44 मामलों का हुआ निष्पादन

लोहरदगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वैवाहिक विवाद और चेक अनादरण पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। चार बेंचों के माध्यम से 44 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 43,16,525 रुपए की वसूली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
विशेष लोक अदालत में 44 मामलों का हुआ निष्पादन

लोहरदगा, संवाददाता।व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद और चेक अनादरण को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए चार बेंच का गठन किया गया। वहीं बेंच संख्या एक वैवाहिक विवाद संबंधी मामले के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष के नेतृत्व में बनाया गया। साथ ही बेंच संख्या दो सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, एमएसीटी केसेज, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट केसेज के लिए एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, बेंच संख्या तीन म्युनिसिपल, लेबर, म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केसेज, बैंक सहित अन्य मामले के लिए सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी और बेंच संख्या चार क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेज, एनआई एक्ट, एमभी एक्ट, फॉरेस्ट केसेज आदि मामले के लिए सीजेएम केके मिश्रा के नेतृत्व में गठन किया गया। वहीं डालसा सचिव ने आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में कुल 44 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस के 13 मामले, एनआई एक्ट के 23 मामले, वैवाहिक विवाद के छह मामले, फॉरेस्ट का एक और एमभी एक्ट का एक मामला शामिल है। वहीं कुल 43,16,525 रुपए की वसूली हुई। वहीं उन्होंने बताया कि आठ मार्च को वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा। इस आयोजन का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें