Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIllegal Sand Mining in Lohardaga FIR Against Seven Individuals

बालू की अवैध माइनिंग और स्टोरेज के मामले में सात पर केस

लोहरदगा के खनन अधिकारी राजाराम प्रसाद ने 24 फरवरी को बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। गुप्त सूचना के आधार पर चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जो कोयल नदी से बालू लोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
बालू की अवैध माइनिंग और स्टोरेज के मामले में सात पर केस

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला खनन अधिकारी राजाराम प्रसाद ने 24 फरवरी को लोहरदगा थाने में बालू के अवैध खनन परिवहन और स्टोर करने के खिलाफ सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

डीएमओ ने बताया है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी में भक्सो स्थित कोयल नदी से चार ट्रैक्टरों पर बालू लोड कर सुईयाडीपा चौक से इरगांव की ओर जाते पकड़ा गया था।

गश्ती में तैनात सअनि भरत रजक, हवलदार राकेश कुमार सिंह और आरक्षी सहिन्द्र उरांव को उक्त बालू लदे ट्रेक्टरों को पकड़ने का आदेश दिया गया था।

गश्ती दल द्वारा बताया गया कि इस दौरान देखा गया कि ट्रैक्टर के चालक पुलिस गश्ती को आते देख इरगांव मुख्य सड़क को छोड़ कर पीसीसी रोड़ होकर रामपुर हूटू टोली की ओर भागने लगे। पीछा करने पर ट्रेक्टर चालक साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से अपने अपने ट्रैक्टर के ट्रेलर को उठाकर बालू गिराते हुए भागने लगा, जिसका वीडियो बनाया गया है। भगाने के क्रम में एक ट्रैक्टर पलट गया। तीन ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को चालू हालत में खड़ा कर गांव की ओर भागकर छुप गए। जिसे खोजने का प्रयास किया गया, पर उनका पता नहीं चला। ट्रैक्टरों के पास जाने पर देखा गया कि सभी ट्रैक्टर और उसके ट्रेलर पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है।

सभी ट्रैक्टरों को थाना परिसर में सुरक्षार्थ लाया गया है। भक्सो कोयल नदीं में वर्तमान में किसी व्यक्ति या संस्था को बालू उत्खनन के लिए खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें