Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHero Splendor Bike Stolen in Lohardaga Thieves Abandon It After Attempting to Escape

चोरी के मोटरसाइकिल गड्ढे में छोड़ भाग चोर

लोहरदगा में अज्ञात चोरों ने हीरो स्प्लेंडर बाइक चुराई और हरमू गांव के अंतिम पॉइंट पर छोड़कर भाग गए। चोरों का मोबाइल भी वहीं गिर गया। पुलिस को सूचना दी गई और मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के मोटरसाइकिल गड्ढे में छोड़ भाग चोर

लोहरदगा, संवाददाता।अज्ञात चोरों ने शनिवार और रविवार की रात्रि में हीरो स्प्लेंडर बाइक चुराकर हरमू, कुटमू और कैमो सीमा पर हरमू गांव के अंतिम पॉइंट पर उसे छोड़कर भाग गया। बाइक चोरों का बटन मोबाइल भी वहीं पर गिर पड़ा था। जिसके घर के सामने बाइक छोड़ा गया है। मीडिया के माध्यम से पुलिस को सूचना देकर बाइक और मोबाइल वही सुरक्षित रख दिया गया है। इस बाबत सोशल मीडिया में भी इस मोटरसाइकिल का तस्वीर जारी कर मोटरसाइकिल दिखाने पर इसकी सूचना देने की अपील की गई है। मोटरसाइकिल शांति आश्रम के पीछे के निवासी रामदयाल उरांव के खेत- बारी परिसर में रखा गया है। इसकी जानकारी लोहरदगा थाना प्रभारी को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस नम्बर की मोटरसाइकिल के चोरी की सूचना थाना में भी है। मोटरसाइकिल रांची में रजिस्टर्ड है। इसका नंबर जेएएच -01 बीपी 0505 है। लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 2:00 बजे दो लोग बाइक लेकर इधर आए थे। बाइक से गिर जाने और बाइक के लाइट और आवाज आने के कारण हम लोग जाग गए तो मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश की गई। नदी में पानी होने के कारण बाइक को गड्ढे में छोड़कर चोर खेतों के रास्ते भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें