Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHealth Workers Honored in Lohardaga for Excellence in Disease Reporting

स्वास्थ्य कर्मी कार्यों के प्रति रहें समर्पित: सिविल सर्जन

लोहरदगा में मंगलवार को सिविल सर्जन लोहरदगा डा शंभू नाथ चौधरी की अध्यक्षता में लोहरदगा प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 25 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य कर्मी कार्यों के प्रति रहें समर्पित: सिविल सर्जन

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में मंगलवार को सिविल सर्जन लोहरदगा डा शंभू नाथ चौधरी की अध्यक्षता में लोहरदगा प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

जिसमें जिला सर्विलेंस कार्यालय लोहरदगा द्वारा वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रथम स्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र निंगनी, द्वितीय स्थान स्वास्थ्य उप केंद्र भुजानिया और तृतीय स्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र कुर्से के कर्मियों को सम्मानित किया। इन केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों ने आईएचआईपी पोर्टल पर सबसे बढ़िया रिपोर्टिंग की।

सीएस ने कहा कि आईडीएसपी से इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन के माध्यम से सभी जिला में बीमारियों की रिपोर्टिंग एएनएम के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में फैली बीमारियों की रिपोर्टिंग आईडीएसपी के पोर्टल पर डालना होता है। इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफारमेशन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन काम करता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से सभी एएनएम को टैब भी दिया गया है। बीमारियों की रिपोर्टिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग इसकी बीमारी की रोकथाम का इंतजाम करता है। अगर किसी एक बीमारी की पांच से अधिक मरीज एक क्षेत्र में मिल जाए। तो उसे आउटब्रेक की श्रेणी में जिला द्वारा डालना होता है। जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम के उपाय ससमय किए जाएं।

कार्यक्रम में डीपीएम नाजिश अख्तर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लोहरदगा डा शंकर प्रसाद, जिला एपिडेमोलाजिस्ट प्रशांत चौहान, विमलेश कुमार, अमित कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, मनीष कुमार और अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें