Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsGoddess Gayatri s Light Journey Welcoming the Jyoti Kalash Rath in Lohardaga

श्रीश्री सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन

लोहरदगा में गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंत्र का प्रचार और श्रद्धा जगाने के लिए ज्योति कलश रथ का स्वागत किया गया। रथ का पूजन और दीप यज्ञ किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शांतिकुज से आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 25 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
श्रीश्री सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन

लोहरदगा, संवाददाता। जन-जन तक गायत्री मंत्र पहुंचाने और गायत्री माता के प्रति लोगों में श्रद्धा जगाने को लेकर हरिद्वार शांतिकुज से गायत्री परिवार का निकला ज्योति कलश रथ का वीर शिवाजी चौक स्थित श्रीश्री सिद्धिधात्री दुर्गा मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। लोहरदगा गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी गोविंद साहू और जिला समन्वयक अनिल साहू जिला युवा समन्वयक सौरभ केसरी के द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया।

रथ का पूजन कर आरती उतारी गई। इसके बाद ज्योति कलश रथ के पुजारी के द्वारा दीप यज्ञ कराया गया। जहां पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर माता गायत्री की पूजा-अर्चना के साथ-साथ दीप महायज्ञ किया गया। शांतिकुज से आई टोली ने कहा कि गायत्री माता सद्बुद्धि की देवी में आप सभी लोगों में देवत्व की भावना जगाना है। कलयुग खत्म कर सतयुग का आगमन करना है। घरेलू हिंसा, हत्या, पापाचार, भ्रष्टाचार, नशापन को मिटाकर घर-घर में स्वामी विवेकानंद, शिवाजी जैसे क्रांतिकारी पैदा करना है। छोटे-छोटे बच्चों में संस्कार डालना है। उन्हें अच्छी-अच्छी शिक्षा देनी है।

उन्हें बताया कि परम पूज्य गुरुदेव देव मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा ने अपने जीवन काल में 3200 पुस्तक लिखी हैं। जिससे मनुष्य की सारी समस्याओं का समाधान है। उन्हें बताया कि 2026 का वर्ष अखंड ज्योति और माता भगवती का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। जिसमें कई बड़े-बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। यह वर्ष अखंड ज्योति के साथ गुरु माता भगवान भगवती का शताब्दी वर्ष है।

मौके पर फिर शिवाजी चौक के सभी अधिकारी बीके सिंह, सतीश चंद्र ठाकुर, गोविंद साहू, विकास मुखर्जी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें