Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFree Health Camp Organized by Seva Bharati in Lohardaga

फ्री मेडिकल कैंप में 40 ने कराई जांच

लोहरदगा में सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें हीमोग्लोबिन, शुगर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 28 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
फ्री मेडिकल कैंप में 40 ने कराई जांच

लोहरदगा, संवाददाता। सेवा भारती, लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डा कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सह सचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की। सभी ने भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए नमन किया। पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं के लिए एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिविर में 40 लोग अपने स्वास्थ की जांच कराकर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, आक्सीजन लेवल आदि की निशुल्क जांच की गयी। अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई गयी।

जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर रहने पर ही जीवन जीने का आनंद ले सकेंगे। नहीं तो सभी चीजें व्यर्थ है। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए घटना की निंदा करते हुए कहा कि और पनाह देने वाले देश की मिट्टी पलीद करने का काम करें। डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में कड़े धूप में निकलना हो तो छाता या गमछा लगाकर ही निकले। पानी का सेवन अधिक से अधिक करें। डाक्टर कुमुद ने पहलगाम और बंगाल में हुई घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें