Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFestive Celebration of Phagun Festival in Lohardaga with Traditional Rajasthani Attire

फागुन उत्सव में भजन और गुलाल ने भक्ति का रंग भरा

लोहरदगा में सोमवार को फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर में बाबा श्री श्याम प्रभु जी की तस्वीर को सजाकर भोग लगाया गया। 31 महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी लिबास पहनकर भजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
फागुन उत्सव में भजन और गुलाल ने भक्ति का रंग भरा

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में सोमवार को फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में बाबा श्री श्याम प्रभु जी की तस्वीर को मनमोहक रूप से श्रृंगार कर कई प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की 31 महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी लिबास पहनकर देर शाम तक बाबा श्री श्याम जी का नित्य ज्योत पाठ करते हुए मधुर भजन गाए। सभी ने श्याम जी का निशांत लेकर मंदिर की परिक्रमा की। इससे सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मनमोहक भजनों पर नाचे और गुलाल उड़ाए। महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फागुन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ व जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष ममता बांका ने सभी को फागुन माह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,फागुन माह की एकादशी को बाबा श्याम प्रभु जी का धूमधाम से महोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में शकुंतला राजगढ़िया,कल्याणी पोद्दार,ममता बंका, अनीता पोद्दार, अंजलि सर्राफ, प्रीति बंका, वर्षा पोद्दार, सरोज सर्राफ, अंकिता बंका, मंजू पोद्दार, अनीता पोद्दार, रिशु पोद्दार, दीपा पोद्दार, संगीता मित्तल, आकांक्षा सर्राफ, सद्भावना राजगढ़िया, निधि पोद्दार, रितु शर्मा, दीप्ति शर्मा, रेखा बंका,उषा पोद्दार, मीना बंका, अमृता पोद्दार, रश्मि अग्रवाल, रिखिया पोद्दार,मंजू मोदी, रेणु सर्राफ, रंजू अग्रवाल, खुशी पोद्दार, टिमटिम पोद्दार,पाखी पोद्दार,काव्या बंका,चुन्नू राजगढ़िया मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें