Hindi Newsझारखंड न्यूज़live partner killed in jamshedpur in suspcion of affair

जमशेदपुर में लिव-इन पार्टनर की हत्या, रील्स बनाने से मना किया, नहीं मानी तो मार डाला

झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसकी पार्टनर किसी और से प्यार करती है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 April 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में लिव-इन पार्टनर की हत्या, रील्स बनाने से मना किया, नहीं मानी तो मार डाला

जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ज्योति का रील्स बनाना डॉ. विजय मोहन को मंजूर नहीं था। वह अक्सर उसे मना करता था। उसे शक था कि रील्स बनाने के दौरान ही उसकी कुछ ऐसे लोगों से दोस्ती हो गई है, जिनसे वह प्यार करती है। इसको लेकर पहले भी उनके बीच मारपीट हो चुकी थी। इसके बावजूद ज्योति विजय मोहन की बात नहीं मानती थी। वह कई लोगों से मोबाइल पर बात भी करती थी, जिससे विजय को शक था कि उसकी किसी और से नजदीकी है। इसी शक में उसने ज्योति की हत्या कर दी।

शनिवार को एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह में आरोग्यम आयुष्मान मंदिर अस्पताल की इंचार्ज (सीएचओ) ज्योति कुमारी की हत्या का खुलासा किया। इसके बाद हत्यारोपी डॉ. विजय मोहन को जेल भेज दिया गया। डॉ. विजय मोहन ज्योति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। घटना की सुबह विजय मोहन ने ज्योति से कहा कि वह बाहर जा रहा है, लेकिन बाहर जाने के बजाय घर में ही छिप गया। वह देखना चाहता था कि ज्योति किन लोगों से बात करती है। इससे पहले उसने ज्योति के भाई प्रेम प्रकाश महतो को बच्चों के साथ बाल कटवाने भेज दिया। इसके बाद अचानक विजय ज्योति के सामने आ गया। उसने देखा कि वह किसी से बात कर रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विजय ने गैंती से उसपर वार कर दिया।

वार करने के बाद उसने खुद ही शोर मचाना शुरू कर दिया। तबतक ज्योति का भाई भी वहां आ गया। दोनों ज्योति को अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 23 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। ज्योति के परिजनों का आरोप था कि विजय मोहन ने गोली मारी है, लेकिन जांच में पता चला कि सिर पर जो निशान थे, वे गोली के नहीं थे।

लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे ज्योति और विजय

पुलिस के अनुसार, ज्योति कुमारी के पिता आर्मी में कार्यरत थे और उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से एक बेटा था, जबकि दूसरी पत्नी से ज्योति और प्रेम प्रकाश महतो। पिता ने अपनी 65 डिसमिल जमीन में से 30 डिसमिल जमीन ज्योति के नाम की थी। ज्योति के पति भी आर्मी में थे, लेकिन उनका निधन हो चुका था। डॉ. विजय मोहन और ज्योति की मुलाकात स्वास्थ्य विभाग में हुई थी। बाद में दोनों एक-दूसरे के करीब आए और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें