चंदवा में क्षत विक्षत अज्ञात शव बरामद
चंदवा के बनहरदी पंचायत के पत्थर टोली और बोड़ा भट्ठा के बीच शुक्रवार सुबह एक अज्ञात शव मिला। शव संभवतः तीन-चार दिन पुराना है और जंगली जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले...

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी पंचायत के पत्थर टोली व बोड़ा भट्ठा के बीच ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात शव पड़ा देखा। सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि संभवतः शव तीन-चार दिनों पूर्व से जंगल में पड़ा हुआ था। जिस कारण शव के कई हिस्सों को जंगली जानवर खा गए है। जिस कारण मृतक कौन है ,इसकी शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी व हत्या हत्या है या कुछ और इसका भी पता नहीं चल पा रहा था। मामले में पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात शव बरामद किया गया है। जिसकी शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।