Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTourists Delight in Wildlife Sightings at Betla Park Kolkata

बेतला पार्क में सड़क पर हाथी को देख गदगद हुए पर्यटक, तस्वीर को किया कैद चौथी बार में हुआ जानवरों का दीदार : अरूप

कोलकाता से आए पर्यटकों ने बेतला पार्क में जंगली जानवरों का दृश्य देखकर खुशी का इजहार किया। पर्यटक अरूप घोष ने बताया कि यह उनका चौथा दौरा था, और पहली बार उन्होंने इतने सारे जानवर खुलेआम विचरण करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 25 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
बेतला पार्क में सड़क पर हाथी को देख गदगद हुए पर्यटक, तस्वीर को किया कैद  चौथी बार में हुआ जानवरों का दीदार : अरूप

बेतला प्रतिनिधि । कोलकाता से आए पर्यटकों ने बेतला पार्क में जानवरों का झुंड देखकर गदगद हुए। पर्यटक अरूप घोष, सौरभ चटर्जी, सुरेंद्र कुमार आदि सोमवार को पार्क में जंगली हाथी,हिरण, बाईसन आदि जानवरों को खुलेआम विचरण करते देख खुशियों का इजहार किया। वहीं पार्क के रोड नं 03 में बौलिया के पास सड़क पर जंगली हाथी को गुजरते देख उसके तस्वीर को अपने मोबाईल में कैद कर लिया। इसबारे में पार्क घूमने सपरिवार बेतला आए पर्यटक अरूप घोष ने कहा कि इसके पूर्व वे तीन बार पार्क घूम चुके थे। पर इसके पूर्व पार्क में कभी भी कोई जानवर नहीं दिखाई दिया था। इससे मन में काफी मायूसी छाई थी। लेकिन चौथी बार जब वे सोमवार को पार्क में प्रवेश किया तो काफी संख्या में जानवरों को खुलेआम विचरण करते देख काफी गदगद हैं। इधर पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि पार्क में जानवरों का दिखना या नहीं दिखना महज एक संयोग है। क्योंकि इंसान की तरह जानवर भी शांति चाहते हैं। वे किसी भी तरह के शोर-शराबे और कोलाहल को पसंद नहीं करते। यही वजह है कि पर्यटन वाहनों के शोर-शराबे से वे प्रायः सुरक्षा की दृष्टि से पास के झाड़ियों में छिप जाते हैं। जिससे कुछ पर्यटकों को वे नजर नहीं आते। इस दौरान टूरिस्ट गाइड बसरुद्दीन अंसारी,अनवर अली, वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें