Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTourists Criticize Poor Cleanliness at Palamu Fort Despite Cleaning Fees

किला परिसर में कचरे का अंबार देख वन-प्रबंधन को कोस रहे पर्यटक

पलामू किला परिसर में कचरे का अंबार लगा है। पर्यटक वन-प्रबंधन को कोस रहे हैं, जबकि उन्हें साफ-सफाई के लिए शुल्क वसूला जाता है। पर्यटकों ने इसे शर्मनाक बताया। ईडीसी अध्यक्ष ने कहा कि नियमित सफाई कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
किला परिसर में कचरे का अंबार देख वन-प्रबंधन को कोस रहे पर्यटक

बेतला प्रतिनिधि। पलामू किला परिसर में इन दिनों कचरे का अंबार लगा है। वहीं किला परिसर में फैली गंदगी देख विभिन्न जगहों से किला घूमने आए पर्यटक वन-प्रबंधन को कोस रहे हैं। इसबारे में रविवार को कुसमी (छत्तीसगढ़) के पर्यटक आनंद लकड़ा,रुस्तम लकड़ा,विनिता कुजूर,सिमरन टेटे आदि ने कहा कि वन-प्रबंधन द्वारा किले की साफ-सफाई के नाम पर शुल्क वसूली किए जाने के बाद भी किला परिसर में गंदगी का अंबार लगा होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यहां बता दें कि पलामू किला जाने वाले पर्यटन वाहनों से वन-प्रबंधन ईडीसी बेतला के जरिए वाहनों के अनुसार 10₹,20₹,30₹ और 50₹ की दर से बतौर साफ-सफाई शुल्क की वसूली करती है। मामले में ईडीसी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि किला परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है। किला परिसर में जो भी गंदगी फैली है, उसे जल्द सफाई करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें