Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSlow Progress in Abua Housing Construction in Barwadih Leads to Notices for 500 Beneficiaries

बरवाडीह में 500 आवास लाभुको को नोटिस जारी

बरवाडीह में अबुआ आवास निर्माण की धीमी गति के कारण 500 लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है। पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 1000 लाभुकों का निर्माण धीमा है, जिससे दूसरी किस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
बरवाडीह में 500 आवास लाभुको को नोटिस जारी

बरवाडीह,प्रतिनिधि।बरवाडीह में दूसरा फेज के अबुआ आवास निर्माण की धीमी गति रहने के कारण करीब 500 लाभुको को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उन लाभुको को अबुआ आवास का निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया है। पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक हजार लाभुक आवास का निर्माण धीमी गति से कर रहे हैं। जिस कारण उन्हें दूसरे क़िस्त की राशि का भुगतान करने में परेशानी हो रही है। जबकि पहली किस्त की राशि भुगतान किए कई दिन गुजर हैं। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण के प्रति उदासीन रहे वैसे अन्य लाभुको को भी नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुखिया और सम्बन्धित कर्मियो को भी आवास निर्माण की मॉनिटरिंग करते हुए इसमे तेजी लाने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें