Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsRevenue Camps Held in Latehar and Chandwa for Land Reforms

लातेहार व चंदवा में राजस्व शिविर

लातेहार और चंदवा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत शनिवार को राजस्व शिविर आयोजित किए गए। लातेहार में 123 में से 27 और चंदवा में 26 में से 14 आवेदन निष्पादित किए गए। यह शिविर 18 से 04 मार्च तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
लातेहार व चंदवा में राजस्व शिविर

लातेहार हिटी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत लातेहार व चंदवा में राजस्व शिविर शनिवार को लगाया गया। इस दौरान लातेहार अंचल में 123 में 27 निष्पादित किए गए,जबकि चंदवा के राजस्व शिविर 26 आवेदन में 14 निष्पादित किए गए । बता दें कि उपायुक्त, लातेहार के निर्देशानुसार ऑनलाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि के निराकरण, दाखिल खारीज, उत्तराधिकार बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑनलाईन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु चन्दवा और लातेहार अंचल में राजस्व शिविर लगा था। इस संबंध में सीओ,चंदवा जयशंकर पाठक और सीओ लातेहार अरविंद टोप्पों ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 18 से 04 मार्च तक तीन कार्य दिवस मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को अंचल कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भूमि सम्बन्धित मामलों का निष्पादन किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि ग्रामीण उक्त शिविर का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें