Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNEET-UG Exam Preparations in Latehar Ensuring Fairness and Strict Anti-Cheating Measures

नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न

लातेहार में, 4 मई को नीट-यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न

लातेहार, संवाददाता। आगामी 4 मई को नीट-यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। डीसी द्वारा सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। एसपी कुमार गौरव ने परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी चार मई को जिले के केंद्रीय विद्यालय में अपराह्न 2:05 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीएम अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें