Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNEET-UG Exam in Latehar DC and SP Ensure Peaceful Environment Ahead of May 4th

नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी और एसपी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

लातेहार में नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। डीसी और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 25 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी और एसपी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

लातेहार संवाददाता। जिले में नीट-यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी और एसपी ने सोमवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जिले में नीट-यूजी परीक्षा को आगामी 4 मई को आयोजित होगी। इस दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगाए गए सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को डीसी ने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे, जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी चार मई को जिले के केंद्रीय विद्यालय में अपराह्न 2:05 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें