Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLatehar Block Officials Accused of Corruption Investigation Demanded

जिला मुखिया संघ के अध्‍यक्ष ने उपायुक्‍त को सौंपा ज्ञापन

लातेहार के जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्त को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रखंड कर्मियों द्वारा जिला परिषद सदस्य पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 27 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
जिला मुखिया संघ के अध्‍यक्ष ने उपायुक्‍त को सौंपा ज्ञापन

लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुखिया संघ के अध्‍यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्‍त उत्कर्ष गुप्ता, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन में श्री सिंह ने लिखा है कि लातेहार प्रखंड के प्रखंड कर्मियों के विरूद्ध स्‍थानीय जिला परिषद सदस्‍य व प्रखंड के मुखियाओं के द्वारा पूर्व में उपायुक्‍त को अवगत कराया गया है। इससे आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिला परिषद सदस्‍य विनोद उरांव पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी पंचायत सचिव सर्वेश सिंह के द्वारा प्रखंड कार्यालय में ही परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी पर प्रखंड कार्यालय में ही अपमानित करने का कार्य किया गया है। इससे त्रि-स्‍तरीय जन प्रतिनिधियों का अपमान हुआ है। उन्‍होने उपायुक्‍त से मामले की जांच व आवश्‍यक कार्रवाई करने की मांग की है। श्री सिंह ने मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव को भी आवेदन की प्रतिलिपि‍ सौंपी है। इससे पहले मुखिया व अन्‍य त्रि-स्‍तरीय जन प्रतिनिधियों की एक बैठक स्‍थानीय माको डाक बंगला में आयोजित की गयी। बता दें कि बीते रविवार को लाभुकों ने आरोप लगाया है कि बीपीओ रतन शाहदेव,सहायक अभियंता विवेक जायसवाल, कनीय अभियंता निर्मल मोदी, संदीप कुमार और संजय कुमार के द्वारा योजनाओं में चार से सात प्रतिशत तक की वसूली करते हैं। वहीं योजना एंट्री के नाम पर बीपीओ द्वारा 2000 रुपए, मास्टर रोल में नाम जोड़ने पर दो प्रतिशत और सेकंड जिओ छोड़ने के नाम पर 1000 रुपए लेने का आरोप लगाया था। इसके अलावे जेई के द्वारा ईएमबी के नाम पर पांच प्रतिशत अलग से वसूली की बात कहीं थी। जिसके बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें