Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsHoney Mission 10-Day Beekeeping Training Concludes in Latehar

50 ग्रामीणों को मिला दस दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण

लातेहार में सरयू प्रखंड के गणेशपुर एवं अमवाटिकर गांव में हनी मिशन के तहत 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित किया गया था। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
50 ग्रामीणों को मिला दस दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण

लातेहार प्रतिनिधि। सरयू प्रखंड के गणेशपुर एवं अमवाटिकर गांव में हनी मिशन के तहत दस दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। यह प्रशिक्षण नव जागरण सेवा केंद्र रामगढ़ के सौजन्य से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित किया गया था। गणेशपुर पंचायत में 11 फरवरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम के दौरान खादी आयोग रांची के कर्मी एस. डी. चौधरी एवं प्रशिक्षक मनरखन महतो ने 25-25 के बैच में प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में सरयू प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के प्रशिक्षु शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में नव जागरण सेवा केंद्र रामगढ़ के स्टेट कोऑर्डिनेटर रौशन कुमार एवं जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी लाभार्थियों को 10-10 मधुमक्खी बॉक्स, आवश्यक कीट एवं मधु निकालने का यंत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना है। धर्मेंद्र सिंह, जिला समन्वयक, नव जागरण सेवा केंद्र रामगढ़ ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीणों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मधुमक्खी पालन न केवल किसानों की अतिरिक्त आय का स्रोत बनेगा, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस कौशल से जोड़ना और पलायन को रोकना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें