Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDrainage Issue in Barwadih Market Causes Inconvenience Ahead of Mahashivratri

सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

बरवाडीह बाजार के पंचमुखी मंदिर गेट के सामने नाली का गंदा पानी कई दिनों से बह रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। नाली के टूटने और जाम होने के कारण समस्या बढ़ गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क पर काफी दिनों से नाली का गंदा पानी बह रहा है। इससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मंदिर में पूजा करने आने -जाने वाले श्रद्धालुओ को भी काफी दिक्कत हो रही है। यदि नाली को ठीक कर गंदा पानी बहने से नही रोका गया तो महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को इस रास्ते से मंदिर आने -जाने में काफी परेशानी होगी। लोगो ने बताया कि नाली के जाम हो जाने और एक जगह उसे टूट जाने के कारण उसका गंदा पानी सड़क पर कई दिनों से बह रहा है। प्रखण्ड कार्यालय में भी इसकी सूचना दी गई,लेकिन नाली की सफाई और टूटे नाली को ठीक कराना जरूरी नही समझा जा रहा है। जबकि इसके लिए पंचायत में राशि भी आती है,लेकिन न जाने क्यो उक्त राशि से यह कार्य नही कराए जा रहे हैं। लोगो ने इस पर सवाल भी उठाया है। लोगो मे इसे लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें