Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChief Minister Livestock Scheme Goats Distributed to Beneficiaries
सात लाभुकों को दी गई बकरियां
महुआडांड़ में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत शनिवार को 7 लाभुकों को बकरा-बकरी दिया गया। वितरण कार्यक्रम में प्रमुख कंचन कुजूर और डॉ. महानंद मौर्य उपस्थित थे। लाभुकों को 90% और 75% अनुदान पर 4 बकरियाँ...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 27 April 2025 01:54 AM

महुआडांड़ प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत शनिवार को सात लाभुकों को बकरा-बकरी दिया गया। वितरण के मौके पर प्रमुख कंचन कुजूर और पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. महानंद मौर्य मौजूद रहे। डॉ. मौर्य ने बताया कि दुरूप और महुआडांड़ पंचायत एवं अन्य पंचायत मिलाकर लाभुकों को 90 और 75 प्रतिशत अनुदान पर 4 बकरी और 1 बकरा दिया गया। रेणु ठिठीयो अमरुस बिरजिया , सुशिल, सुचिता देवी समेत अन्य लोगों को बकरा-बकरी दिया गया। लाभुकों को पशुओं की देखभाल की जानकारी और दवा भी दी गई। मौके पर लाभुकों के साथ पशु कर्मी राजीव कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।