Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCCL Magadh Sanghamitra Launches Water Kiosk in Balumath for Summer Relief
बालूमाथ में प्याऊ केंद्र का उद्घाटन
सीसीएल मगध संघमित्रा कोलियरी परियोजना प्रबंधक ने गुरुवार को प्याऊ की व्यवस्था कराया। प्याऊ केंद्र का उद्घाटन करते हुए मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 05:20 PM

बालूमाथ, प्रतिनिधि। सीसीएल मगध संघमित्रा कोलियरी परियोजना प्रबंधक ने बालूमाथ में प्याऊ की व्यवस्था कराई। गुरुवार को प्याऊ केंद्र का उद्घाटन मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्यक्ष विभानाथ ने की। इस प्याऊ केंद्र में पानी के अलावा चना और गुड़ की भी व्यवस्था की गई। मौके पर विभानाथ ने कहा कि भीष्म गर्मी को ध्यान रखते हुए प्याऊ केंद्र की शुरुआत की गई है। इससे राहगीरों को काफी फायदा मिलेगा। मौके पर ममता सड़ाला, पम्मी, राकेश कुमार, रीना, मुकुंद राय, दीप्ति चट्टराज, निशा सिन्हा, संगीता कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।