सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
थाना क्षेत्र के पकरी गांव के समीप शनिवार को बाइक सड़क दुर्घटना में एक युवक चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मनिका निवासी गजेंद्र कुमार रंजन अपने बा

संवाद- 1 सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ के पकरी गांव के समीप शनिवार को बेकाबू होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक की पहचान मनिका निवासी गजेंद्र कुमार रंजन के रूप में की गई है। हादसे में बाइक चालक युवक के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार गजेंद्र बाइक से बालूमाथ में कुछ आवश्यक काम कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पकरी गांव के समीप उसने बाइक से अपना काबू खो दिया और गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक अलीशा टोप्पो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।