अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय मे बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं : उप प्रमुख
चंदवा में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला परिषद सदस्य, प्रखंड उपप्रमुख और शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बच्चों के नामांकन और ठहराव पर जोर दिया। सभी जनप्रतिनिधियों ने...

चंदवा प्रतिनिधि। बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, प्रखंड उपप्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी मौजूद थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार चंदेल के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती पूरी के द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा गया के 7 प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं उनका ठहराव सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शत प्रतिशत कक्षावार पारगमन सुनिश्चित करें। प्रखंड उपप्रमुख ने अपने संबोधन में कहा की सभी बच्चों का नामांकन एवं विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु हम सभी जनप्रतिनिधि आवश्यक सहयोग करेंगे, साथ ही साथ जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम है वहां के अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने कहा कि विद्यालय में रोचक ढंग से पढ़ाई का वातावरण बनाया जाए ताकि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने हेतु इच्छुक हो। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक केदारनाथ महतो, बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा, शिक्षक उदय चरण भारती, राजपाल भगत, मनोज पाठक, सीआरपी दीपक कुमार, संजू कुमारी, सुनील कुमार सिंह, धनंजय कुमार समेत कर्मी व सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।