Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAppointment of 14 Watchmen in Latehar District

चौदह चौकीदारों ने थाना और अंचल में दिया योगदान

लातेहार जिले में चौकीदारों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के बाद 14 चौकीदारों ने रविवार को योगदान दिया। इनमें से सात चौकीदारों को विभिन्न बीट में कार्य आवंटित किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
चौदह चौकीदारों ने थाना और अंचल में दिया योगदान

लातेहार,प्रतिनिधि। जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति के बाद चौदह चौकीदारों ने रविवार को योगदान दिया। जिसमें सात चौकीदारों को थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बीट में कार्य आवंटित किया गया है। जबकि अन्य सात चौकीदारों को अंचल संबंधित कार्य करने के लिए आरक्षित रखा गया है। इधर इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी दुल्ड़ चौडे ने कहा कि सात चौकीदारों को योगदान देने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें सभी का योगदान प्रतिवेदन ले लिया गया है तथा सभी चौकीदारों को कार्य आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को कार्य आवंटित करने के बाद उनसे ज्यादा से ज्यादा इनपुट लिया जाएग। इससे मामलों का जल्द निपटारा के लिए सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सभी योगदान देनेवाले चौकीदारों को परेड भी रविवार को कराया गया।

थाना में इन चौकीदारों ने दिया योगदान

योगदान देने वाले चौकीदार उपेंद्र कुमार सिंह को तरवाड़ीह, तुपु, पुरनी, हरतुआ, गुरगू, राजीव रंजन सिंह को मांजर, लावागड़ा, हुटार, बारीडीह, लवरपुर, परसही, अमृत कुमार सिंह को नावाडीह, नारायणपुर , अजय उरांव को तुबेद, मंगरा,बोठियां टोंगरी, नीरल उरांव को मननचोटाग ,बारियातू खालसा, बाजकुम, नावाडीह, बीमल आइंद को लुंडी, हरतुवा,ओरवाई, बोकाखाड़ जबकि चंद्रकिशोर सिंह को माराबर, हेसलबार, जोरी शाखुआ, सुकरी, भंवरलंगा, लालगाड़ी, पोही,ओदान बीट आवंटित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें