Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAllegations Against Computer Operator for Charging Money for Aadhaar in Chandwa

बीआरसी आधार केंद्र पर महिला से लिए पैसे लौटाए

चंदवा के बीआरसी भवन स्थित आधार केंद्र पर एक महिला ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसने अपने पुत्र का आधार बनवाने के लिए 700 रुपये दिए थे, लेकिन कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी आधार केंद्र पर महिला से लिए पैसे लौटाए

चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बीआरसी भवन स्थित आधार केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर पर महिला ने पैसे लेकर आधार बनवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के बसडीहा टोला निवासी नागमंती देवी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व वह अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी चंदवा आई थी। जहां उससे आधार बनाने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित के द्वारा सात सौ रूपए लिया गया था। शुक्रवार को महिला जब अपने बच्चे का आधार कार्ड लेने पहुंची। इस पर उसको कहा गया आपको फोन कर सूचित करते तब आपको यहां आना था। उक्त महिला ने जब किसी दुकान पर अपने पुत्र का आधार चेक कराया तो पता चला तो वह रिजेक्ट पाया गया। उपरोक्त रुपए लिए जाने के बाबत बीआरसी के कंप्यूटर अंकित से पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा हमने कोई नाजायज रुपया नहीं लिया है। यह कह कर उक्त महिला को बीआरसी बुलाया और साढ़े सात सौ रुपये वापस कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें