Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTraining Program for 22 Watchmen on Panchayati Raj in Jayanagar

चौकीदारों को जिला परिषद के काम की दी गई जानकारी

प्रखंड सभागार में अंचल में पदस्थापित 22 चौकीदारों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सरांश जैन ने किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 18 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदारों को जिला परिषद के काम की दी गई जानकारी

जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड सभागार जयनगर में अंचल में पदस्थापित 22 चौकीदारों के लिए आयोजित पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को पंचायती राज विभाग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। चौकीदारों को पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति,जिला परिषद के कार्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने पंचायत व्यवस्था की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पंचायती राज के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जबकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर ने पंचायत स्तर पर चौकीदारों की भूमिका और उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्रखंड नाजीर तनेश्वर राम, समन्वयक विवेक कुमार,सामाजिक सुरक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष कुमार पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचारों को साझा किया। प्रशिक्षकों ने चौकीदारों की जिम्मेदारियों और पंचायत स्तर पर उनके योगदान पर विशेष जोर दिया, जिससे वे अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड प्रशासन के निर्देशन में संचालित है। प्रशिक्षण में सचिन रजक, सचिन राणा, प्रीति देवी, दयानंद यादव सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें