Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsStrict Notice Issued to Over 30 Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana in Marakachcho

पीएम आवास के तीन दर्जन से अधिक लाभुकों को नोटिस

मरकच्चो में बीडीओ हुलास महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 30 से अधिक लाभुकों को नोटिस भेजा है। डीडीसी ऋतुराज के निरीक्षण के बाद ये नोटिस दिए गए हैं। लाभुकों को 10 दिन में आवास कार्य प्रारंभ करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 27 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास के तीन दर्जन से अधिक लाभुकों को नोटिस

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे प्रधानमंत्री आवास के तीन दर्जन से भी अधिक लाभुकों को बीडीओ हुलास महतो द्वारा नोटिस किया गया है। डीडीसी ऋतुराज के द्वारा एक दिन पूर्व प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के निरीक्षण के बाद ये नोटिस लाभुकों को दिया गया है। ये वैसे लाभुक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास की राशि मिले दो माह से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन उक्त लाभुकों के द्वारा आवास का कार्य शुरू नहीं कराया है, जिन लाभुकों को नोटिस किया गया है उनमें नावाडीह पंचायत की सविया देवी, सरस्वती देवी, राखी मुर्मू जामू पंचायत के कविता देवी,सविता देवी समेत अन्य पंचायतो के 42 से भी अधिक लाभुकों के नाम शामिल हैं। बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि राशि प्राप्त कर 60 दिनों से अधिक तक आवास कार्य प्रारंभ नही करने वाले व पूर्ण हेतु लंबित आवासों के लाभुको को सख्त नोटिस देते हुए 10 दिनो के अंदर आवास शुरु करने के लिए हिदायत दी गयी है। यदि लाभुक तय समय में कार्य शुरू नहीं करने है व अकारण सरकारी राशि अपने पास रखते है तो वैसे लाभुकों से राशि की रिकवरी करते हुए उनपर प्राथमिकी भी दर्ज़ कराई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें