Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsShri Hanuman Jayanti Celebrations Planned by Shri Hanuman Sankirtan Mandal in Jhummri Tilaiya

हनुमान जंयती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा दो दिनी श्री हनुमान जयंती और मंडल का 44वें वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी पूरी कर ली गई है। 11 और 12 अप्रैल को धार्मिक

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जंयती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा दो दिनी श्री हनुमान जयंती और मंडल का 44वें वार्षिक को लेकर श्री अग्रसेन भवन में रविवार को बैठक हुई। इसमें 11 और 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती कार्यक्रम अड्डी बंगला रोड स्थित रामगोपाल केदारनाथ फैक्ट्री परिसर में संपन्न होगा। बैठक में कहा गया कि पहले दिन भव्य शोभायात्रा और सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय और बाहरी कलाकार भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। बैठक में मंडल पदाधिकारियों और सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए। शोभायात्रा व्यवस्था का जिम्मा गौतम पांडेय, अभिषेक पांडेय, सुशील सिन्हा, विकास अग्रवाल और राकेश सिंह राजपूत को दिया गया। संचालन की जिम्मेदारी गौतम पांडेय, राकेश कपसिमे,मुकेश को,सुंदरकांड पाठ के आयोजन की जिम्मेदारी नवीन सिन्हा,अरविंद चौधरी,पूजा व्यवस्था की देखरेख अनिल मिश्रा,विजय पांडेय,दरबार सज्जा की जिम्मेदारी गौतम पांडेय, राहुल सिंह, अनिल मिश्रा, गिरधारी सोमानी, अभिषेक पांडेय और विकास अग्रवाल को दी गई है।

प्रशासनिक व्यवस्था में नवीन सिन्हा, विक्की केसरी,पीयूष सिंह सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्रचार-प्रसार का कार्य ओम प्रकाश निरंजन, अनूप बर्णवाल,आलोक सिन्हा के जिम्मे होगा। महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था अभिषेक पांडेय, मनोज साव, साकेत सिंह और राजेश वर्मा संभालेंगे। साज-सज्जा का कार्य राकेश सिंह, बबलू सिंह, बबलू पांडेय, गिरधारी सोमानी,विशाल कपसिमे को सौंपा गया है। प्रसाद पैकिंग में सुजय सिंह, मनोज माथुर, गुड्डू मिश्रा, राकेश कपसिमे,सुशील सिन्हा का सहयोग रहेगा। सामान लाने-ले जाने की व्यवस्था में सचिन कुमार,राजेश वर्मा,अमित शर्मा की भूमिका होगी। इसके लिए चंदा समिति भी गठित की गई है। इसमेंं विद्यापुरी क्षेत्र से सुशील सिंह, विजय पांडेय, मनोज माथुर, आशुतोष भदानी और गुड्डू मिश्रा,बाजार क्षेत्र से नवीन सिन्हा, अरविंद चौधरी, राहुल सिंह, राकेश कापसिमे, सुजल सिंह, बबलू सिंह और बबलू पांडेय शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें