Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSeven Schools Burgled in Chandwara Police Detain Suspects and Recover Stolen Items

स्कूलों में चोरी मामले में पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

तिलैया डैम ओपी व चंदवारा थानान्तर्गत अन्तर्गत विगत 15 दिनों में सात स्कूलों में ताला तोड़ लाखों के सामान चोरी मामले में सक्रियता दिखाते हुए कुछ युवकों

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 6 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में चोरी मामले में पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । तिलैया डैम ओपी व चंदवारा थानान्तर्गत अन्तर्गत विगत 15 दिनों में सात स्कूलों में ताला तोड़ लाखों के सामान चोरी मामले में सक्रियता दिखाते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उनके पास से स्कूल से चोरी किये कंप्यूटर समेत अन्य सामान भी बरामद किये जाने की सूचना है। हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है। संभवत: गुरुवार को पूरे मामले का उदभेदन हो जाने की संभावना है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व चरकीपहरी स्कूल में लाखों के कंप्यूटर सेट गायब कर दिया गया है। पुलिस के शिकायत के दो या तीन दिन बाद पुन: इस स्कूल में दूसरी बार चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। वहीं बुधवार की रात को भी कांको स्कूल में लाखों का कंप्यूटर सेट चोरों ने गायब कर दिया। वहीं इसके अलावे करौंजिया स्कूल, पिपराही, सिमरिया स्कूल, गुट्टीटांड उरवां, उरवां हाई स्कूल में भी चोरों ने गैस सिलेंडर, चावल, पंखा, थाली, बर्तन, खेल के समान समेत अन्य कई सामान की चोरी कर लिया। चंदवारा बीपीओ विजय कुमार बर्णवाल ने कहा कि इसकी सूचना थाना को दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें