Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Seizes Illegal English Liquor from Trains in Jhumeritilaiya

आरपीएफ जवानों की छापेमारी में विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अवैध अंगेजी शराब बरामद

झुमरीतिलैया में आरपीएफ निरीक्षक और जवानों ने विभिन्न ट्रेनों से लावारिस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की। इन बोतलों में रॉयल स्टैग और स्टर्लिंग रिजर्व शामिल हैं। कुल 15,660 एमएल शराब की कीमत 15,600...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 22 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ जवानों की छापेमारी में विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अवैध अंगेजी शराब बरामद

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी और जवानों ने शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों से लावारिस हालत में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल वाराणसी पैसेंजर में कोडरमा-गझंडी स्टेशन के बीच जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस हालत में रखे बैग में 18 अदद रॉयल स्टैग डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की,गझंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं दो पर दिल्ली इंड साइड लावारिस अवस्था में रखें बैग में कल 12 अदद रॉयल स्टाइल डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की,कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं चार पर स्थित न्यू फुट ओवरब्रिज के नीचे लावारिस अवस्था में सफेद प्लास्टिक के बोरी में रखा 10 अदद स्टर्लिंग रिजर्व बी सेवन,दो अदद रॉयल चैलेंज व्हिस्की,कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 03321 राजगीर स्पेशल के जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस अवस्था में पिठू बैग में कुल तीन अदद रॉयल स्टैग डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की बरामद की गयी है। बरामद शराब की बोतलों को जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया। जब्त सभी अंग्रेजी शराब की कुल क्षमता 15 हजार 660 एमएल और कुल कीमत 15 हजार 600 रू आंका गया है। बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। छापेमारी टीम में सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी जितेंद्र कुमार, आरक्षी भोला कुमार, प्रधान आरक्षी शंकर कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें