Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRising Temperatures Impact Water Levels in Chandwara and Markachcho

फरवरी में ही तिलैया जलाशय का जलस्तर छह फीट हुआ कम

फरवरी का आधा महीना बीत चुका है। दोपहर के समय लोगों को अब थोड़ी गर्मी का एहसास भी होने लगा है। गर्मी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे इसका सीधा असर

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 17 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
फरवरी में ही तिलैया जलाशय का जलस्तर छह फीट हुआ कम

चंदवारा/मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । फरवरी का आधा महीना बीत चुका है। दोपहर के समय लोगों को अब थोड़ी गर्मी का एहसास भी होने लगा है। गर्मी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे इसका सीधा असर जलस्तर पर दिखाई देगा। ऐसे तो नदी, तालाब आदि में अभी से ही जलस्तर कम होने लगा हैं। तिलैया डैम में फरवरी माह में अब तक करीब छह फीट पानी कम हुआ है। सामान्य स्थिति के तहत गर्मी में मई-जून माह तक 6 फीट और नीचे पानी का लेबल जाने का अनुमान है। जबकि पिछले वर्ष की फरवरी माह की बात करें तो इसका लेबल 13 फीट कम हुआ था। हालांकि इस बार बारिश अच्छी होने के कारण तिलैया डैम के हाइडल को बिजली उत्पादन के लिए 9 दिसंबर 2024 को चलाया गया, जिसमें दो यूनिट कुल चार मेगावाट में से एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हुआ है। डीवीसी सूत्रों के मुताबिक इस बार डैम में पानी की कमी नहीं होने वाली है। क्योंकि इस बार बारिश के जल को संरक्षित रखा गया है। इसके कारण एक ही हाइडल को चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि डीवीसी केटीपीएस पानी जाने और गर्मी में डैम में पानी का लेबल घट जाने से पेयजलापूर्ति पर असर पड़ता है। जबकि अब तिलैया जलाशय में भी सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन करने को लेकर निर्माण का काम शुरू हो चुका है, इस कारण भी डैम में पानी को संरक्षित करने की योजना रखी गई है।

वहीं मरकच्चो पंचखेरो जलाशय मे अभी से ही जलस्तर नीचे जाने लगा है। साथ ही पंचखेरो जलाशय के दोनों नहरों के गेट मे लीकेज रहने के कारण डैम का पानी भी बर्बाद होते रहता है। हालांकि घटते जलस्तर से अभी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई हैं। लेकिन बढ़ती गर्मी के साथ पानी के बड़े संकट से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। घटते जलस्तर का सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा। यदि स्थिति यही रही तो अप्रैल-मई महीने में हालात खराब हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें