Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsReview Meeting on MGNREGA Schemes Progress in Jayanagar

आम बागवानी व कुआं निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

जयनगर में मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आम बागवानी और कुआं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि स्थायी परिसंपत्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 25 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
आम बागवानी व कुआं निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खासतौर पर आम बागवानी और कुआं निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। आम बागवानी योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को स्थिर आय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुआं निर्माण कार्यों से जल संरक्षण, कृषि सिंचाई और स्थानीय श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल सके और मानव दिवस का अधिकतम निर्माण हो सके। बीडीओ ने बताया कि 250 एकड़ की बागवानी योजना का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक 150 एकड़ के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है और शेष कार्य प्रक्रिया में है। इसके साथ ही मानव दिवस सृजन को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियां तय की गई। बैठक में बीपीओ, सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जेई, सभी रोजगार सेवक, सभी बीएफटी T और संबंधित विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें