Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPreparations for Shyam Phalgun Festival in Jhummri Tilaiya Underway

श्याम फाल्गुन उत्सव कल पोस्टर का किया विमोचन

श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में होने वाले श्याम फाल्गुन उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके भव्य आयोजन को लेकर अड्डी बंगला रोड स्थित महेश्वरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
श्याम फाल्गुन उत्सव कल पोस्टर का किया विमोचन

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में होने वाले श्याम फाल्गुन उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके भव्य आयोजन को लेकर अड्डी बंगला रोड स्थित महेश्वरी भवन में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं से बाबा श्याम के फाल्गुन उत्सव में भक्ति के सागर में गोता लगाने की अपील की गई। मंडल संचालक गिरधारी सोमानी ने बताया कि मंगलवार संध्या 6.30 बजे से महाराणा प्रताप चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम फागुन उत्सव मनाया जाएगा। मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार,आकर्षक झांकियां, ज्योत और इत्र वर्षा का आयोजन होगा। श्रद्धालु फूलों और अबीर-गुलाल की होली में सराबोर होंगे। इस अवसर पर ढ़प की धुन भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। महोत्सव में धनबाद के प्रख्यात गायक पंकज मोदी गर्ग, कोडरमा के धीरज पांडेय और स्थानीय भजन गायक अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में गिरधारी सोमानी, बृजमोहन महेश्वरी, प्रदीप खटुवाला, रमेश कंदोई, मनोज लड्डा, राजेंद्र वर्मा, बिनोद पिलानिया, सुरेश पचीसिया, दीपक बसंत, विष्णु खटोर, नितीश गुप्ता, रवि लोहानी, संतोष सिंदूरिया, अमित गुप्ता उर्फ मंटू गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, बंसल कपसिमे, गिरधारी फतेसरिया, मुकेश भोजगड़िया, आशीष कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। श्याम प्रेमियों के लिए यह उत्सव भक्ति, उल्लास और श्रद्धा से भरपूर रहेगा। भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें