Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPolice Fail to Arrest Bomb Throwers 48 Hours After Attack in Domchanch

बम फेंके जाने के मामले में पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल

थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में बाइक सवार युवको द्वारा बम का गोला फेंके जाने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में एक भी आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 12 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
बम फेंके जाने के मामले में पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल

बम फेंकने के 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तार नहीं डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में बाइक सवार युवकों द्वारा बम का गोला फेंके जाने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि बाजार रोड में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ बात को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें रोहित मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया था। मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। उसी दिन से बाजार रोड में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर मामले को और उलझा दिया। इसके कारण उक्त युवकों का मनोबल बढ़ा हुआ था और बाजार में बम फेंकने की घटना को अंजाम दिया। इसमें एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कई लोग बाल- बाल बच गए। इसे लेकर लोग सड़क जाम भी किए थे।

बम विस्फोट मामले में रोहित मेहता सहित आठ नामजद : बाजार रोड में हुई बम विस्फोट मामले में ग्रामीणों ने थाना में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें रोहित मेहता उर्फ बलवा, चरका यादव,लेंगरापीपर निवासी, आशीष मेहता उर्फ भैसवा, सिंटू मेहता, दोनों मसनोडीह निवासी, अजय पांडेय अंबेडकर मोहल्ला, अमित कुमार उर्फ बाबू माथाडीह निवासी, संदीप मेहता और सूरज यादव, दोनों नीमडीह निवासी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें