पंचायत समिति की बैठक में विभागवार हुई समीक्षा
जयनगर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली विभागों की समीक्षा की गई। गर्मी के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश...

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख अंजू देवी के अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, उप प्रमुख, प्रखंड क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों के मुखिया समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विवेक कुमार के द्वारा पूर्व बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। इसके पश्चात सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति पर जानकारी ली गई। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य, पेयजल एवं बिजली विभाग को विशेष रूप से सक्रिय रहने और आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस , जरूरी दवाइयों व प्राथमिक उपचार की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब चापाकलों की मरम्मत व वैकल्पिक पेयजल स्रोतों की व्यवस्था पर कार्य करने को कहा गया। साथ ही बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व ट्रांसफार्मर मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। बैंकिंग प्रणाली को सरल व जनसुलभ बनाने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खातों का एनपीसीआई मैपिंग, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, डीबीटी भुगतान में व अन्य प्रकार बैंकिंग कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें। वीएलडब्ल्यू व बैंक मित्रों को इसके लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) चल रहे सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिन लोगों के पास पक्का आवास नहीं है या जो आवासविहीन हैं, वे अवश्य अपना सर्वे करवा लें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। मनरेगा के मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में विलंब न हो, इस पर बल दिया गया। पंचायतवार लंबित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित जेई व रोजगार सेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावे कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, डॉ. सुरेश राम, उप प्रमुख राजनरायन सिंह, पंसस सुरेंद्र राणा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।