Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMunicipal Administration Fails to Maintain Cleanliness Amidst Growing Population in Domchanch

कचरे का हो नियमित उठाव, सड़कों की भी सफाई

नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार आबादी के साथ-साथ घरों और मोहल्ले की संख्या बढ़ती जा रही है। होल्डिंग टैक्स के साथ अन्य टैक्स को भी लिया जा रहा है। लेकिन

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 12 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
 कचरे का हो नियमित उठाव, सड़कों की भी सफाई

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार आबादी के साथ-साथ घरों और मुहल्लों की संख्या बढ़ती जा रही है। होल्डिंग टैक्स के साथ अन्य टैक्स को भी लिया जा रहा है। लेकिन सिर्फ नगर प्रशासन द्वारा वसूली ही की जाती है,पर सुविधा के नाम पर नगर पंचायत फीसड्डी साबित हो रहा है। नगर पंचायत क्षेत्रों में स्वच्छता सिर्फ कागजों में है, न कि धरातल पर। स्वच्छता का ख्याल नगर पंचायत कितना रख रहा, इसे आप गली, मुहल्लों में घूमकर पता चल जाएगा। कई गली, मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हिन्दुस्तान की पड़ताल में पाया गया कि नगर पंचायत में साफ-सफाई कुछ खास जगह पर होती है। लेकिन गली-मोहल्ले में साफ-सफाई के लिए वहां के लोगों को स्वयं साफ-सफाई करना पड़ता है। सभी स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जबकि कचरा वाली गाड़ियां भी गली के मुख्य रोड से गुजरती है। लेकिन अंदर गली में नहीं पहुंचती है। लोगों ने कहा कि नियमित साफ-सफाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें