कोडरमा प्रो कबड्डी लीग की महिला वर्ग की चैंपियन टीम मॉडर्न मिरेकल्स का भव्य स्वागत
मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में मॉडर्न मिरेकल्स टीम का समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को गिफ्ट और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। टीम ने कौंडिण्या सुपर किंग्स को हराकर कबड्डी लीग...

कोडरमा संवाददाता। मॉडर्न पब्लिक स्कूल,झुमरी तिलैया में शनिवार को समारोह आयोजित कर कोडरमा प्रो कबड्डी लीग के महिला वर्ग की विजेता टीम मॉडर्न मिरेकल्स का भव्य स्वागत और सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को गिफ़्ट, स्मृति चिह्न भेंट कर स्कूल निदेशिका संगीता शर्मा,प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया। बता दें कि जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया गया था। इसमें महिला वर्ग में चार टीमों और पुरुष वर्ग में छह टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में टीम मॉडर्न मिरेकल्स ने कौंडिण्या सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में परास्त करते हुए रुक्मणि देवी और बसंत शर्मा ट्रॉफी को अपने नाम किया था। स्कूल पहुंचने पर टीम के कप्तान रीता कुमारी, खिलाडी बबिता कुमारी, गौरी कुमारी, लकी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, रानी तिग्गा, सिम्पी कुमारी, सृष्टि कुमारी, राखी रानी कसिकु, ज्योति कुमारी, रुपांजलि कुमारी,टीम कोच सोनाली कुमारी का स्वागत किया गया। स्कूल निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि मॉडर्न मिरेकल्स की हमारी बेटियों ने कोडरमा प्रो कबड्डी लीग में विजयी होकर यह सिद्ध कर दिया कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने का जज़्बा हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारी टीम मॉडर्न मिरेकल्स ने कोडरमा प्रो कबड्डी लीग में जो अदभुत प्रदर्शन किया है, वह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।