Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMission Spandan Drug-Free India Campaign Launched at Raj International School

नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

राज इंटरनेशनल स्कूल कोडरमा में मिशन स्पंदन के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। नाटक के माध्यम से बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 23 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल कोडरमा में मिशन स्पंदन के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन शनिवार को किया गया। ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। क्योंकि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी तंबाकू, सिगरेट और नशीले पदार्थों की ओर जा रहे हैं। इसीलिए हम क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे से दूरी रखने की सीख दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों को नाटक के माध्यम से बताया जाएगा कि नशे से वर्तमान में कितनी भयंकर बीमारी हो रहे हैं। इससे तन, मन, धन का नुकसान कई परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ और अज्ञानता से दूरी के लिए हम स्कूली छात्रों को राजयोग मेडिटेशन मुफ्त सिखा रहे हैं। इस दौरान नाटक के के माध्यम से समझाया गया की मोबाइल की लत कितनी बुरी है। स्कूल सचिव सिद्धार्थ सिंह ने उनकी टीम को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि आप इस तरह का आयोजन हमारे स्कूल अभिभावक के लिए भी करें। निदेशिका संपा सिंह ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने ब्रह्माकुमारीज की पहल सराहनीय है। विद्यार्थियों को मोबाइल नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी। मौके पर प्राचार्य राहुल घोष, परीक्षा प्रभारी एके लाल समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें