Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMahashivratri Fair in Kodarma Preparations for Devotees Begin

कल से हर-हर महादेव से गूंजेगा ध्वजाधारीधाम

किंवदंती के अनुसार त्रेता युग में ध्वजाधारी पहाड़ पर सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी के पुत्र कर्दम ऋषि ने ध्वजाधारी पहाड़ पर तपस्या की थी। इसी वजह से इस जग

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 25 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
कल से हर-हर महादेव से गूंजेगा ध्वजाधारीधाम

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा के ऐतिहासिक ध्वजाधारीधाम में 26 और 27 फरवरी को दो दिनी महाशिवरात्रि मेला लगेगा। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। हजारों भक्त अपनी मुरादें पूरी करने भगवान भोले पर जलाभिषेक करेंगे। मेला को लेकर छोटी-बड़ी दुकानें सजने लगी है। बच्चों को लुभाने के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं। ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि 26 फरवरी को मेला का उद्घाटन और शाम छह बजे से अखंड हरि कीर्तन शुरू होगा,जो 27 फरवरी तक चलेगा। भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। पहले दिन रात नौ से जागरण कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा।

उन्होंने ध्वजाधारी धाम की महता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां कद्रम ऋषि द्वारा तपस्या से खुश होकर बाबा भोले ने दर्शन दी थी। उनकी पत्नी का नाम देवभूति था और उनसे नौ कन्याएं और एक पुत्र कपिलमुनि पैदा हुए। यहां भक्तों का मनोकामनाएं पूरी होने पर ध्वजा, नारियल, त्रिशुल चढ़ाने की मान्यता है। विशेष महत्व शादी की है। इसके अलावा कई संस्कार किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें