Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLack of Toilets in Chandwara Market Women Face Difficulties

चंदवारा मंगला हाट बाजार में महिला शौचालय को दूर पुरुष शौचालय का भी अभाव

चंदवारा के मंगला हाट बाजार में महिलाओं के लिए कोई शौचालय नहीं है, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह बाजार सप्ताह में दो बार लगता है और यहां 200-300 महिलाएं खरीदारी करने आती हैं। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
 चंदवारा मंगला हाट बाजार में महिला शौचालय को दूर पुरुष शौचालय का भी अभाव

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा शिव मंदिर के पास स्थित बाजार हाट जहां महिला शौचालय तो दूर, पुरुष शौचालय तक नहीं है। यह प्रखंड का मुख्य बाजार है, जिसे मंगला हाट के नाम से जाना जाता है। यहां में सप्ताह के दो बार मंगलवार और शनिवार को बाजार लगता है, जहां सब्जी से लेकर कई सामानों की बिक्री होती है। इसके लिए यहां शेड का निर्माण वर्ष 2010 में किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यहां करीब 40-50 साल से हाट बाजार लगता है, जहां चिलोडीह, पुरनाथाम, महथाडीह, गैड़, पिपराडीह समेत कई गांव से सैकड़ों लोग सब्जी समेत अन्य सामानों को बेचने के लिए पहुंचते हैं। इसमें 200 से 300 केवल महिलाएं होती हैं। महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण महिलाओं काफी परेशानी उठानी पड़ती है। चंदवारा सप्ताहिक हाट में दूर -दराज से भी महिलाएं भी खरीदारी के लिए पहुंचती है। जानकारी के अनुसार पूर्व में उक्त स्थल पर शौचालय बनाने का प्रस्ताव लिया गया था,पर हाट बाजार स्थल के बगल शिव मंदिर होने के कारण कई लोगों के विरोध के कारण उक्त स्थल पर शौचालय नहीं बन पाया। दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय की बात करें, तो यहां भी विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोग अपने काम के सिलसिले में पहुंचते हैं, यहां भी प्रखंड परिसर के बाहर कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अंदर शौचालय तो बने हैं,लेकिनर उसका उपयोग प्रखंड और अंचल के कर्मी की करते हैं। बाहरी लोगों के लिए ताला हीं लटका रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें