नगर परिषद की सख्ती शुरू, नो पार्किंग में खड़े वाहनों से वसूला गया जुर्माना
नगर परिषद झुमरीतिलैया के द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमण अभियान के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है।कार्रवाई)

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरीतिलैया के द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमण अभियान के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है। शनिवार को स्टेशन रोड से झंडा चौक ओवरब्रिज के दोनों ओर नो पार्किंग में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला गया। नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा कि शहर के जितने भी दुकानदार प संस्थान के मालिक हैं वह अपने दुकानों के आगे चार पहिया व दुपहिया वाहन ना लगने दें। वाहन खड़ी करने के लिए नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। वहीं अपने वाहन को पार्क करें अन्यथा वाहन को जप्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। यह अभियान देर रात तक चलाया गया। इसमें दर्जनों दो पहिया ,चार पहिया वाहन एवं टोटो से जुर्माना वसूला गया। अभियान में राजस्व निरीक्षक अभिषेक कुमार मेहता, अजीत कुमार ,संतोष प्रसाद, दुलारचंद यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव,लखन सिंह,बलराम कुशवाहा, मिल्टन टंडन,मुकेश राणा,रौशन कुमार समेत नप के होमगार्ड के जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।