Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJharkhand Tourism Directorate Organizes Free 5-Day Training Program for Professionals

झारखंड पर्यटन प्रशिक्षण में कोडरमा ने मारी बाजी

झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए निःशुल्क पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रांची में 17 से

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड पर्यटन प्रशिक्षण में कोडरमा ने मारी बाजी

कोडरमा, संवाददाता । झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए नि:शुल्क पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रांची में 17 से 21 फरवरी तक चले इस कार्यक्रम में कोडरमा ने प्रथम स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में झारखंड के 10 जिलों से 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें कोडरमा के मो अर्शिद अंसारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कोडरमा का नाम रोशन किया। पर्यटन क्षेत्र में आवश्यक कौशल और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था । इससेे प्रतिभागी टूर ऑपरेटर, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंट के रूप में अपनी सेवाओं को बेहतर बना सकें। प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को पर्यटन निदेशालय द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा,जिससे वे भविष्य में पर्यटन क्षेत्र में बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकें।

झारखंड पर्यटन निदेशालय की यह पहल पर्यटन क्षेत्र को नई उंचाइयों तक ले जाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से की गई है। इस तरह के प्रशिक्षण राज्य के पर्यटन व्यवसाय को मजबूती प्रदान करेंगे और स्थानीय युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का शानदार अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें