Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJharkhand Government s Star Alumni Program Empowers Students through Skill Training

स्टार एल्यूमिनी प्रोग्राम का आयोजन

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में स्टार एल्यूमिनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कौशल पदाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की और प्रशिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 21 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
स्टार एल्यूमिनी प्रोग्राम का आयोजन

कोडरमा, संवाददाता । मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र,जेआईटीएम स्किल्स प्रा लि मेगा स्किल सेंटर में स्टार एल्यूमिनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कौशल पदाधिकारी अनिल कुमार रंजन ने स्टार एल्यूमिनी प्रोग्राम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रोजेक्ट असिस्टेंट विकास तिवारी ने निरंतर एल्यूमिनी प्रोग्राम कराने से लाभ पर चर्चा की। स्टार एल्यूमिनी काजल कुमारी, कल्पना कुमारी, खुशबू कुमारी ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण के जरिए जीवन में बदलाव आने,उसके संबंध में संस्था अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं को स्टार एल्यूमिनी द्वारा रोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम लोग कैसे यहां से पढ़ाई कर निकले और अपने जीवन में सफल हुए। स्टार एल्यूमिनी कल्पना ने बताया कि मैं अभी वेल्सपन इंडिया लि गुजरात मे सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं। इसके एवज में संस्था की ओर से मेरी सैलरी 18000/- है इससे मैं अपने परिवार की मदद कर पा रही हूं और अपने परिवार के सपने को पूरा कर पा रही हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें