Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIllegal Mahua Liquor Trade Flourishes in Kodarma Forest Region

जंगल में अवैध महुआ शराब पर तिलैया पुलिस ने की कार्रवाई, 17 हजार 400 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद

कोडरमा के वन क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। तिलैया पुलिस ने छापेमारी करके 800 लीटर अवैध महुआ शराब और 200 किलो जावा महुआ बरामद किए। 17,400 लीटर अवैध देशी महुआ शराब को नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 16 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
जंगल में अवैध महुआ शराब पर तिलैया पुलिस ने की कार्रवाई, 17 हजार 400 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा के वन क्षेत्र में धड़ल्ले से महुआ शराब का अवैध कारोबार में लोग सक्रिय हैं। इससे वन क्षेत्र को भी नुकसान पहुंच रहा है। तिलैया पुलिस ने शुक्रवार को थाना प्रभारी विनय कुमार की अगुआई में वन क्षेत्र जरगा और हसुआधारण में छापेमारी की। इसमें पुलिस ने एक घर के कमरे में 20 लीटर वाले 40 जार में 800 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। जबकि अगल-बगल छानबीन में 500 लीटर वाले 50 सिंटेक्स टैंक में अवैध जावा महुआ करीब 200 किलो बरामद किया। छापेमारी में 10 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। जबकि 17 हजार 400 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया,जिसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने 2800 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त कर अपने साथ लाई है। मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। तिलैया थाना द्वारा मामले में अवैध करोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

अवैध शराब कारोबार को रोकने में विफल साबित हो रहा उत्पाद विभाग

जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने में उत्पाद विभाग नाकाम साबित हो रहा है। वन क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इससे वन क्षेत्र को भी नुकसान पहुंच रहा है। उत्पाद विभाग छोटे- मोटे महुआ शराब बेचने वालों पर कार्रवाई तो कर रही है। लेकिन बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने वाले लोग इनके हाथों से दूर रह रहे हैं। तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी, जरगा, हसुआधारण समेत अन्य जगहों पर लंबे समय से अवैध महुआ शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन उत्पाद विभाग इन जगहों में छापेमारी में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें