Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGovernment-Organized Health Camp for Disabled and Elderly Faces Delays in Chandwara

दिव्यांग व वृद्धों की जांच शिविर में देर से पहुंचे डॉक्टर

चंदवारा में दिव्यांग और वृद्धों के लिए सरकार द्वारा जांच और परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम देरी से पहुंची, जिससे कई मरीजों का परीक्षण नहीं हो सका। बीडीओ ने इसकी लिखित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 23 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग व वृद्धों की जांच शिविर में देर से पहुंचे डॉक्टर

चंदवारा निज प्रतिनिधि प्रखंड परिसर में दिव्यांग और वृद्धों के लिए एलिम्को टीम भारत सरकार द्वारा शनिवार को जांच और परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के दूर-दराज के लोग शामिल हुए। लेकिन शिविर में डॉक्टर की टीम दोपहर एक बजे तक कोई नहीं पहुंचने पर बीडीओ सुमित मिश्रा और प्रमुख मंजू देवी ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार से इसकी शिकायत करने पर आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम दोपहर दो बजे शिविर में शामिल हुए। पर निर्धारित समय देखकर अपराह्न तीन बजे शिविर से निकल गए। जबकि शिविर में दूर-दराज से शाम चार बजे तक लोगों का आना था। कई मरीजों का जांच नहीं हो पाया और वापस लौट गए। डॉक्टर में डॉ रमण कुमार, महिला चिकित्सक डॉ मयूरी सिन्हा थे। जबकि चंदवारा बीडीओ ने इसकी लिखित शिकायत डीडीसी से की। इसमें उन्होंने शिविर में डॉक्टरों को विलंब से आने और प्रतिनिधि अधिकारी के साथ दुर्व्यहार का आरोप लगाया है। बता दें कि दिव्यांगों और वृद्धों को सहायक यंत्र, उपकरण, ट्राइ साइकिल ह्वील चेयर,बैशाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइड स्टीक आदि के लिए जांच,परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें 44 दिव्यांग,10 वृद्धों कुल 54 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में एलिमको के ऑडियोलोजिस्ट डॉ ज्ञानेंदू कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें