Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFarmers in Domchanch Embrace Drip Irrigation for Vegetable Farming

ड्रिप सिंचाई तकनीक से किसान उगा रहे हैं सब्जी

प्रखंड में कई किसान पारंपरिक फसलों की खेती को नए और आधुनिक तरीकों से शुरू कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रखंड के मसनोडीह में किसानों ने कई एकड जमीन पर शि

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 20 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
ड्रिप सिंचाई तकनीक से किसान उगा रहे हैं सब्जी

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच के किसान ड्रिप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल कर सब्जी की खेती कर रहे है। इससे वे ज्यादा सब्जी की फसल उगाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रखंड के मसनोडीह में किसानों ने कई एकड जमीन पर शिमला मिर्च, बैंगन,आलू, मटर और टमाटर जैसी फसलें की खेती आधुनिक तरीके से कर रहे हैं। यहां के किसानों ने ड्रिप सिंचाई, ग्राफ्टेड पौधों और सोलर पंप जैसी तकनीकों से खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान संत कुमार मेहता ने अपनी 10 एकड़ जमीन पर में उन्नत खेती के तहत शिमला मिर्च, बैंगन, आलू और टमाटर जैसी फसलें लगाईं। उन्होंने बताया कि पहले परंपरागत खेती में बहुत मेहनत और पर आय बहुत कम थी। 2021 में जब उन्होंने आत्मा कार्यालय से जुड़कर नई तकनीकों के बारे में सीखा,तो उनकी खेती की तस्वीर ही बदल गई। वहां ड्रिप सिंचाई,सोलर पंप और सरकारी सब्सिडी की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने आधुनिक तरीके से खेती कर रहे है,जिससे खेतों में न केवल उत्पादन बेहतर हुआ है,बल्कि लागत भी कम हो गई है। रंजीत कुमार मेहता ने तीन एकड़ जमीन में आलू,मिर्च,मटर और टमाटर जैसी फसलें उगा रहे हैं। हमने छत्तीसगढ़ से ग्राफ्टेड पौधे मंगाकर खेती शुरू की। अब हमारा उत्पादन पहले से कई गुना बेहतर हो गया है। किसान रोहित कुमार मेहता ने उद्यान विभाग से मिले स्ट्रॉबेरी के पौधों से खेती शुरू की है। उनके खेत में 10-15 मजदूर रोजाना कार्यरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें