Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsExplosive Incident in Domchanch Sparks Road Blockade by Angry Locals

आक्रोशित ग्रामीणों ने विस्फोटक सामग्री फेंकने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया ढाई घंटे रोड जाम

डोमचांच में रविवार रात बाइक सवार तीन युवकों ने बाजार रोड पर बम के गोले फेंके, जिससे दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोडरमा- जमुआ मुख्य रोड को ढाई घंटे जाम किया। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 11 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
आक्रोशित ग्रामीणों ने विस्फोटक सामग्री फेंकने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया ढाई घंटे रोड जाम

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में रविवार रात बाइक सवार तीन युवकों द्वारा विस्फोटक सामग्री फेंके जाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कोडरमा- जमुआ मुख्य रोड को ढाई घंटे जाम कर दिया। सड़क जाम सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक रही। एसडीपीओ अनिल कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया। इस दौरान पूरे बाजार की दुकानें भी बंद रही। बाजार में बम का गोला फेंके जाने के बाद बाजार के लोग दहशत में है। बम धमाके में एक मवेशी गंभीर घायल हो गया है। जबकि पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा बम के गोले को भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने पांच को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि बम विस्फोट से कई लोग बच गए। इससे बड़ी घटना होने से टल गई। जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 8.30 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने बाजार रोड में बम का दो गोला फेंक दिया। यह गोला जंगली सुअर को मारने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसमें एक अलग किस्म की सुगंध होती है, जिससे मवेशी को खाने के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी कारण गाय ने एक बम के गोले को मुंह मे लेकर दबाया,जिससे बम का गोला ब्लास्ट हो गया। अज्ञात युवकों ने एक बम कृष्णा बर्तन दुकान के पास फेंका। इसके धमाके से पूरे बाजार में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से दो बम के गोले को भी बरामद कर अपने साथ ले गई।

मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने सुबह कोडरमा- गिरिडीह रोड को जाम कर दिया और बम फेंकने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम को हटाने के लिए पहुंचे सीओ रवींद्र कुमार और थाना प्रभारी प्रेम कुमार के समझाने पर भी लोग नहीं माने। बाद में एसडीपीओ अनिल कुमार के अथक प्रयास और उचित कार्रवाई का भरोसा के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम को हटाया। इधर बम फेंकने का आरोप लगे रोहित मेहता ने राज्यपाल व एसपी को सौंपा ज्ञापन है।

थाना प्रभारी से नहीं संभल रहा इलाका: रामधन : कोडरमा : जिला परिषद के अध्यक्ष सह राजद नेता रामधन यादव ने सोमवार को डोमचांच थाना प्रभारी हो हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनसे इलाका संभल नहीं रहा है। इसकी वजह से छोटे- छोटे विवाद भी विकराल रूप धारण कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें