Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsElectricity Department Raids Coaching Centers Imposes Fines for Power Theft

तिलैया डैम के कोचिंग सेंटरों पर बिजली विभाग का छापा

चंदवारा में विद्युत विभाग ने उरवां और तिलैया डैम के कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान 1,38,856 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कई संस्थान बिना वैध कनेक्शन के थे और अवैध बिजली उपयोग कर रहे थे। विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 25 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
तिलैया डैम के कोचिंग सेंटरों पर बिजली विभाग का छापा

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के उरवां व तिलैया डैम स्थित विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बिजली चोरी के कई मामले सामने आये, जिन पर कुल 1 लाख 38 हजार 856 रुपये का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी के दौरान कई कोचिंग संस्थान बिना वैध बिजली कनेक्शन के चलते पाए गए, जबकि कुछ संस्थान बाईपास या टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे थे। जांच में जिन कोचिंग सेंटरों पर गड़बड़ी पाई गई, उन पर नियमा नुसार जुर्माना लगाया गया। इसमें ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर पर 47,880 सियोर सक्सेस सेंटर पर 12,768 , न्यू टैलेंट कोचिंग सेंटर 12,768, ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर 19,152 , पिंकू यादव का कोचिंग सेंटर पर 31,920 ओर मो. सुलेमान का कोचिंग सेंटर पर 14,368 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिन कोचिंग सेंटरों के पास वैध बिजली कनेक्शन था, वे भी बाईपास कर या टोका लगाकर चोरी कर रहे थे। विद्युत विभाग ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए सभी संस्थानों को भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें