Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsEducational Reform Seminar at Teacher Training College Highlights Key Indian Commissions

रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज में एक दिनी सेमिनार का आयोजन

कोडरमा में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में शैक्षिक सुधार के लिए एक दिनी सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में प्रशिक्षुओं ने विभिन्न आयोगों जैसे कोठारी आयोग और नई शिक्षा नीति पर अपने पेपर प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 20 Feb 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज में एक दिनी सेमिनार का आयोजन

कोडरमा संवाददाता रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में गुरूवार को शैक्षिक सुधार के लिए विभिन्न भारतीय आयोग विषयक एक दिनी सेमिनार का आयोजन किया गया। था। शुभारंभ प्राचार्य,सहायक प्राध्यापकों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार में प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने सेमिनार पेपर को प्रस्तुत किया, जिसमें सुनील,पवन,अजय,प्रिंस,मुस्कान,अंशु,ललिता,सुनैना,बॉबी,ललिता,पिंकी,प्रकाश,अनुष्का,अख्तर,दिलीप आदि शामिल थे। इन्होंने माध्यमिक शिक्षा आयोग, कोठारी आयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968, 1986, नई शिक्षा नीति आदि का पेपर प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ लक्ष्मी सरकार ने बताया कि कोठारी आयोग का उद्देश्य हिंदी भाषी राज्यों में दक्षिणी राज्यों की एक भाषा को बढ़ावा देना था। इसका उद्देश्य गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी,अंग्रेजी और एक क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देना था। कोठारी आयोग ने क्षेत्रीय भाषाओं, संस्कृत के साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं, अधिमानतः अंग्रेजी को बढ़ावा देने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि एनईपी 2024 का उद्देश्य भाषाई विविधता को बढ़ाना है और यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में बतौर साधन कार्य करेगा। रिसोर्स पर्सन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में नया अध्याय जोड़ रही है। इसके जरिए छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि वे व्यावहारिक ज्ञान,कौशल भी विकसित कर सकेंगे। यह नीति भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगी। कार्यक्रम को सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने भी प्रशिक्षुओं को विभिन्न आयोगों के बारे में बताया। मौके पर सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, आनंद कुमार, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, खोमा रानी महतो, जयंती कुमारी व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटु कुमार, चंदन कुमार सहित प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें