Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDC Megha Bhardwaj Reviews Water Supply and Sanitation Initiatives in Jhummritilaya

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

समाहरणालय सभागार में डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ओडीएफ प्लस, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, और जल जीवन मिशन पर चर्चा की गई। पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 27 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी मेघा भारद्वाज की पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल झुमरी तिलैया में संचालित योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंडवार ओडीएफ प्लस घोषित करने, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, तरल,ठोस कचरा प्रबंधन, स्टार रैटिंग, जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति से संबंधित समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत शत- प्रतिशत ग्रामों क़ो किसी भी श्रेणी में 15 दिन में ओडीएफ प्लस घोषित करने सभी प्रखंड समन्वयक,जेई क़ो निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आबंटित सभी राशि का समायोजन 20 दिनों में सभी जेई एमबी बनाना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड समन्वयक क़ो निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन अपने- अपने प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण कर सभी निर्मित संरचनाओ क़ो क्रियाशील कराएं। बीडब्लूसी एसबीएम, सभी बीपीएम -15 एफसी और सभी बीपीओ मनरेगा को प्रति माह सामूहिक बैठक कर कार्य क़ो प्रगति देने,जिला स्तर पर मासिक बैठक कराने का निर्देश ईई क़ो दिए गए। डीसी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के ईई, जिला समन्वयक, एई,जेई, प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे।

पेयजल समस्या से त्वरित निराकरण को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन

पेयजल समस्या से त्वरित निराकरण को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। इसमें जेई दीपक कुमार मो 7541920901,लिपिक विशाल कुमार मो 7269057933,लिपिक अनिल कुमार मो 6299093017, प्रखंड नियंत्रण कक्ष में कोडरमा प्रखंड जेई विकास कुमार दास मो 9471329527,

डोमचांच प्रखंड जेई अभिजीत कुमार मो 8789932957,सतगावां प्रखंड जेई अमित कुमार मो 7250105348,चंदवारा प्रखंड जेई प्रमोद कुमार सिन्हा मो 8969448444,मरकच्चो प्रखंड जेई जाहेंद्र भगत मो 8084416065,जयनगर प्रखंड जेई ओम प्रकाश मो 7033773207 को प्रतिनियुक्त किया गया है। आमजनों को पेयजल से उत्पन्न समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष में सूचित कर सकते हैं। समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें