Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBurglary Incident in Dalbaliya Village Two Homes Targeted Valuable Items Stolen

चोरों ने दो बंद घरों में चोरी कर किया हाथ साफ

जयनगर के दलदलिया गांव में रविवार रात दो घरों में चोरी हुई। विकास कुमार पासवान और विजय कुमार पासवान ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। विकास के घर से 66 हजार रुपये और चांदी के जेवर गायब हुए, जबकि विजय के घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 27 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने दो बंद घरों में चोरी कर किया हाथ साफ

जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदलिया गांव में रविवार की रात दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में विकास कुमार पासवान, पिता- दशरथ पासवान और विजय कुमार पासवान, पिता- स्व नंदलाल पासवान ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में विकास कुमार पासवान ने बताया कि 26 अप्रैल की रात हम सभी परिवार मामा घर गए थे। सुबह वापस आकर देखा तो घर का दरवाजा का टूटा हुआ था। अलमीरा का लोक टूटा हुआ मिला,जिससे अलमीरा में नगद 66 हजार रू था और जेवर में चांदी का पहुंची एक जोड़ा, कमर लाइट एक पीस चांदी,जबकि विजय कुमार पासवान ने बताया है कि घर में ताला बंद था। पड़ोसी से पता चला कि आपका घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचकर देखा अलमीरा और बक्सा का ताला टूटा हुआ था,सारा सामान बिखरा हुआ है। इस दौरान दो हजार रू , सोना का ताबीज, एक चांदी लॉकेट सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी है। इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें